– अफीम पोस्त के पौधे व डोडा बरामद
मीरजापुर,। एसओजी, सर्विलांस व विंध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विंध्याचल पुलिस ने सोमवार को पियरीभीट गांव में अवैध रुप से अफीम पोस्त के पौधों की खेती करने वाले के यहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। मौके से अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ के 2675 अफीम पोस्त के पौधे व डोडा (वजन 109 किग्रा) बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनोरंजन सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स का अवैध धंघा करने वालों को खिलाफ पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विंध्याचल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनकी सम्पत्तियों को जब्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
थानाध्यक्ष विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि एसओजी प्रभारी संजय सिंह व प्रभारी सर्विलांस मानवेन्द्र सिंह के साथ सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे थाना क्षेत्र के पियरीभीट गांव में छापा मारा गया। गांव निवासी फूलचंद्र बिंद के खेत में रोपित 2675 अफीम पोस्त के पौधों एवं डोडा (वजन 109 किग्रा) बरामद किया गया।