दो किलो ब्राउन सुगर, दो किलो अफीम, तस्करी का सात लाख 57 हजार रुपया नकद, दस मोबाइल फोन व एक मारुति बलेनो कार जप्त
चतरा। चतरा जिले में तेजी से पांव पसारने की जुगत में जुटे अंतर्राज्यीय अफीम माफिया व तस्करी गैंग के विरुद्ध चतरा पुलिस को अबतक की सबसे बड़ी सफलता हाँथ लगी है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीब दो करोड़ रुपये के ब्राउन सुगर व अफीम के साथ गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलो ब्राउन सुगर, दो किलो गिला अफीम, मादक पदार्थ खरीद-बिक्री व तस्करी को ले इकट्ठा किया गया सात लाख 57 हजार रुपया नकद, विभिन्न कंपनियों का दस मोबाइल फोन व एक मारुति बलेनो कार जप्त किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज, गिद्धौर व मयूरहंड थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से हुई है।
एसपी राकेश रंजन ने गुरुवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि अफीम व ब्राउन सुगर का खेप तस्करों द्वारा पुलिस को चक्मा देकर यूपी के मंडियों में भेजने की योजना थी। जिसपर पुलिस ने समय रहते पानी फेर दिया। एसपी ने बताया कि अफीम तस्करी व खरीद बिक्री की मिली गुप्त सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय केदार राम और सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही अफीम खरीद बिक्री में जूटे तस्करों को पकड़ा गया। जिनके निशानदेही पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर, अफीम व नकदी समेत तस्करी में प्रयुक्त कार व मोबाइल जप्त किए गए। एसपी ने कहा कि तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।