Breaking News

दो जनपदो से सरकारी वेतन , शिकायतबाद "बीएसए" बलिया नही कर रहे कार्यवाही

—- दो हफ्ते पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को उनके मेल पर शिकायतकर्ता द्वारा चक्रधारी सिंह के खिलाफ की गई है शिकायत, आज तक न तो विधिक कार्यवाही हुई और न विभागीय

— भ्रष्टाचार के खुले सामने दिख रहे साक्ष्य अब तक साबित हो रहे बेअसर

बलिया। मऊ मे डीसी मनरेगा के अधीन तकनीकी सहायक के पद पर की जा रही नौकरी को छुपाकर बलिया के केशरी देवी बालिका विद्यालय कैंसो के सहायक अध्यापक के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया द्वारा जानबूझकर दो दो जगहों से सरकारी वेतन लिए बिद्यालय के उपरोक्त सहायक अध्यापक के खिलाफ न विधिक कार्यवाही की जा रही है और न ही विभागीय कार्यवाही, अध्यापक की नियुक्ति उसके पिता द्वारा अपने प्रबंधकीय कार्यकाल मे की गई है।


विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला समन्वयक मनरेगा के अधीन तकनीकी सहायक के पड़ पर तैनात रहे चक्रधारी सिंह ने इसी तथ्य को छुपा कर छल से जनपद बलिया के रसड़ा के कैंसो स्थित केशरी देवी बालिका विद्यालय मे सहायक अध्यापक की भी नौकरी करते हुए जनपद मऊ के डीसी मनरेगा से भी वेतन आहरित करते रहे है।

शिकायत मे इस तथ्य के खुलासे के बाद से चक्रधारी ने मऊ की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को चकरधारी सिंह द्वारा किये गये छल और सरकारी धनों को गलत तरीके से हड़पने की शिकायत की गई है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत की आड़ मे विभागीय और विधिक कार्यवाही का केवल डर पैदा कर लिफाफे को लक्ष्य बना लिया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को उनको मेल कर मामले मे शिकायतकर्ता द्वारा दो हफ्ते पहले चक्रधारी सिंह द्वारा किये गये अपराध की जानकारी देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई गई है।

BSA की दलील, प्रबंधक नही दे रहे चक्रधारी की नियुक्ति संबंधित अभिलेख

खरी दुनिया ने जब इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बलिया से जानकारी चाही तो वे केशरी देवी बालिका विद्यालय कंसो बलिया के प्रबंधक पर सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह पुत्र केशव सिंह आज़ाद की नियुक्ति संबंधित अभिलेखो को नही दिये जाने का आरोप लगाया।

यही नही यह पूछने पर कि क्या चक्रधारी सिंह के खिलाफ पड़ी शिकायत मे आप के यहाँ उनकी नियुक्ति का साक्ष्य जब है तो आप के लेवल से विधिक य फिर विभागीय कार्यवाही क्यो नही की जा रही है ? बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उत्तर नही दिया।

विद्यालय प्रबंधक दो जिलों से वेतन उतारने के आरोपी सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह के पिता है। इन्होने ही अपने प्रबंधकीय कार्यकाल मे पुत्र चकरधारी सिंह की केशरी देवी बालिका विद्यालय मे नियुक्ति की है।

शिकायत बन गई “बीएसए” के “लिफाफे” का “आधार” !

केशरी देवी बालिका विद्यालय कैंसो जनपद बलिया के सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह के खिलाफ पड़ी शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के द्वारा लिए जा रहे लिफाफे मे एक और इजाफा हो गया है। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया द्वारा यह जानते हुए कि चक्रधारी सिंह केशरी देवी बालिका बिद्यालय कैंसो मे बतौर सहायक अध्यापक तैनात है और हर माह उनके हस्ताक्षर से वेतन तक आहरित किया जा रहा है, बेसिक शिक्षा अधिकारी चकरधारी सिंह के खिलाफ विधिक और विभागीय कार्यवाही करने की जगह लिफाफे इकट्ठा करने मे लगे है। चक्रधारी सिंह के खिलाफ दो दो जगहों से सरकारी वेतन लेने के साक्ष्यों के बावजूद अब तक बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिए द्वारा कार्यवाही नही किया जाना उनके द्वारा लिफाफे इकठा किये जाने के आरोप बल देता है एक अप्रत्यक्ष साक्ष्य है। उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी लिफाफे इकट्ठे करने के आरोप को आधारहीन करार दे, प्रबंधक से चकरधारी सिंह की नियुक्ति के बाबत जानकारी मिलते ही, अभी भी कार्यवाही का अश्वासन दिया जा रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.