Monday, March 27, 2023

दो युवाओं का शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में हर्ष की लहर


दोहरीघाट, मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित टीजीटी स्नातक शिक्षक में क्षेत्र के दो युवाओं की सफलता प्राप्त होने पर परिजन सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के कस्बा निवासी आलोक गुप्ता पुत्र डा. अरविंद कुमार ने टीजीटी विज्ञान वर्ग के पद पर चयन होने से परिजनों सहित कस्बे में खुशी का माहौल है। आलोक गुप्ता की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट विक्ट्री इंटर कालेज से हुई तथा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन नेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन कालेज बड़हलगंज से हुई। आलोक गुप्ता विगत कई वर्षों से सुभागी देवी इंटर कालेज मधुबन में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे। पढ़ाई में शुरू से अव्वल रहे आलोक का शैक्षणिक जीवन अत्यंत संघर्षशील रहा परन्तु पिता व बड़े भाई दीपेंद्र गुप्ता एव बड़ी बहन गुंजन के द्वारा हौशला अफजाई करने से अरविंद ने यह सफलता प्राप्त की।

सफलता प्राप्त करने के बाद बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। दिनेश गुप्ता, राकेश सिंह, आशीष गुप्ता, विनय जायसवाल, डा. संजीव, मीरा सिंह, रामविलास, वैभव सहित आदि लोगो ने बधाई दी। इसी प्रकार क्षेत्र के शक्करपुर निवासी अभिषेक राय ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग द्वारा घोषित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। वही घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। ओम प्रकाश राय, डा. आयुष राय, शैलेष राय, रामप्रवेश राय, धर्मेंद्र राय, राकेश कुमार राय, विनय राय बंटी सहित आदि ने खुशी जाहिर किया। क्षेत्र के इन दोनों होनहारो के टीजीटी में चयन होने पर पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। बड़े हर्ष की बात तो यह है कि यह दोनों युवा एक ही ब्लॉक दोहरीघाट के निवासी हैं।

Ads code goes here
spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें