दोहरीघाट, मऊ। थाना क्षेत्र के लार्मी गांव निवासी रामा चौहान उम्र 59 वर्ष बुधवार को प्रातः धान की खेत पर पहुंचे धान की फसल गिरा देखकर वे अचेत होकर गिर गए सूचना पाते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ गए थे बाढ़ बरसात से किसानों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो गई है किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। फसल बर्बाद देखकर रामा चौहान सहन ना कर सके जिससे उनके प्राण पखेरू उड़ गए।
उनके मौत की खबर सुनते पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े पुत्र पारस चौहान की पत्नी जिला पंचायत का भी चुनाव लड़ी थी उक्त संबंध में उनके जेष्ठ पुत्र पारस चौहान ने पुलिस को सूचना दी एसआई मोहम्मद नसीम फारूखी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।