मऊ। जिले के हलधरपुर स्थित इन्दू प्रकाश पॉलीटेक्निक एवं फार्मेंसी कालेज में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष कि द्वितीय तिथि के दिन भाई दूज और यम द्वितिय का पर्व मनाया गया। इसीदिन कायस्थ कुल इष्ट श्री चित्रगुप्त की पूजा की गई और कलम दवात का भी पूजा किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक अखिलेश राय, प्रधानाचार्य मो0 असजद कमाल ने कलम दवात के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अखिलेश सिंह, सतवन्त रवि एवं अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहें।