नई दिल्ली । निजी क्षेत्र के अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक ने ऋण की ब्याज दर बढ़ाने के बाद अब फिक्स जमा राशि की ब्याज दरों में भी इजाफा करने की घोषणा कर दी है। एक दिन पहले बुधवार को ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और सीआरआर बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही यह उम्मीद जताई जाने लगी थी कि एफडी की ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से गुरुवार को जारी एक नोटिफिकेशन में एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। यह बढ़ोतरी फिलहाल 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की जमाओं पर किया गया है। नई दरें 5 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है।
आईसीआईसीआई बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एफडी की ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी तक यानी 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की वृद्धि की गई है। 90 दिन तक की जमाओं पर अब एक चौथाई फीसदी ज्यादा मिलेगा। जबकि 271 दिन से लेकर 1 साल तक की जमाओं पर 20 बेसिस प्वाइंट और 2 साल तक की जमाओं पर 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की जमाओं पर बैंक अब इस दर से ब्याज दे रहा है।