-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,530 नए मामले, 52 और मरीजों की मौत
-दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं, 38 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ा है। बीते 24 घंटों में देश में 27176 मरीज मिले और 284 संक्रमितों की मौत हुई। फिलहाल, 351087 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 33316755 मरीजों की पहचान हो चुकी है। वहीं, महामारी में कुल 443497 मरीज जान गंवा चुके हैं।
हाल के आंकड़े संकेत दे रहे थे कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आए। हालांकि, किसी की मौत दर्ज नहीं की गई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,685 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 63,12,706 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 47,671 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, 2,96,176 लोग गृह पृथकवास में हैं जबकि 1875 संस्थागत पृथकवास में हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.06 प्रतिशत है और मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 से कोई मौत दर्ज नहीं की गई जबकि 38 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली। दिल्ली में पिछले साल 28 मार्च के बाद सोमवार को सबसे कम 17 संक्रमण के मामले आए थे और कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी जबकि संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक केवल एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 14,38,288 हो गई है जिनमें से 14.12 लाख रोगी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 25,083 लोगों की जान गई है।केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई।
राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,98,865 है। बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई। बीते 24 घंटे में 1,05,005 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 15.12 प्रतिशत रही। केंद्र सरकार कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने की योजना बना रही है।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जाने वाला मासिक सहायता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये किया जाए। सरकार ने मई में घोषणा की थी कि जिन बच्चों के माता-पिता या कानूनी अभिभावक को कोविड-19 के कारण खो दिया है, उन्हें ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत सहायता दी जाएगी।