लखनऊ । राजधानी के विकासनगर गल्ला मंडी के पास एक होटल के वेटर शनिवार को आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान एक वेटर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके चार साथियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वेटर की ज्वाइनिंग का पहला दिन ही था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात राजाजीपुरम निवासी ऋषि (22) का रात को होटल कर्मी लकी रावत से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। जब होटल बंद करने के बाद सभी कर्मचारी सोने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान लकी ने चार कर्मचारियों के साथ ऋषि से मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आक्रोशित लकी ने ऋषि पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले से ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद सभी लोग भाग निकले।
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। जहां कुछ ही देर बात उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल में लकी व उसके दोस्तों का नाम हत्या में आने पर चार को हिरासत में लिया गया है। वहीं रेस्टोरेंट संचालक सुमित से भी पूछताछ की गई।