-मौके पर ड्राइवर को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शराब के नशे में चूर एक कार चालक ने कई लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके बाद घायलों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये कार दरअसल एक कैब थी। मौके से कैब ड्राइवर युवक को दबोच लिया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक कैब ड्राइवर ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी। जानकारी के मुताबिक, कैब ड्राइवर पहले ही एक कार को टक्कर मार चुका था। उसके बाद वो वहां तेज रफ्तार में कार लेकर भागा, जिससे करीब आधा दर्जन लोगों को उसने रौंद दिया। इसके बाद ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया गया है कि लोगों को रौंदने के बाद कैब ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने कैब ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कैब चालक और कैब को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कैब ड्राइवर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।