बांदा। शराब का नशा क्या क्या करवा देता है इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब शराब के नशे में एक पिता ने अपनी ही पुत्री को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इससे दुखी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मृतका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जनपद के थाना मरका अंतर्गत एक गांव में शराब के नशे में एक पिता ने अपनी बेटी को हवस को शिकार बनाया।
यह घटना पीड़िता ने अपनी बहन को रोते हुए सुबह बताई। बहन ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन इस घटना के कारण वह बुरी तरह से आहत थी। जिसके कारण उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी मृतका की बहन ने पुलिस को दी, जिसके आधार पर दुष्कर्म के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।