Monday, March 27, 2023

नोएडा में 84 चौराहों पर नियम तोड़े तो कैमरे के जरिये कटेगा चालान

नोएडा। अगर आप भी नोएडा में वाहन चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। अब नोएडा के 84 चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोड़े तो कैमरे से चालान कटेगा। इसी कड़ी में पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण से 20 स्थानों पर लगाए गए नए कैमरों का बीते पांच दिन का डेटा मांगा है ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। अगले महीने बाकी जगह कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इंटिग्रेटिड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत पहले चरण में शहर में 20 चौराहों पर लगाए गए कैमरों का ट्रायल सोमवार से शुरू हो गया था।

लगातार चार दिन तक चले ट्रायल में छोटे बदलावों को छोड़ दें तो बाकी सिस्टम से प्राधिकरण अधिकारी संतुष्ट नजर आए। ट्रायल के दौरान वाहनों की नंबर प्लेट को रीड करने, कितना एरिया कवर किया, चौराहों की लाइव लोकेशन की स्पष्टता आदि बिंदुओं पर व्यवस्था देखी गई। जून के अंत तक पूरे शहर में सभी जगह कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही आईएसटीएमएस व्यवस्था काम करना शुरू कर देगी। ट्रायल के दौरान ही यातायात पुलिस ने अपने एंगेल से नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण से बीते पांच दिन में नियम तोड़ने वालों का डेटा मांगा है।

Ads code goes here

डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाहा ने बताया कि डेटा आने के बाद देखा जाएगा कि उनमें चालान के हिसाब से स्पष्ट नियम का उल्लंघन व गाड़ी की नंबर प्लेट आ रही है या नहीं। इसके अलावा चालान के लिए और क्या बदलाव किया जा सकता है। जिन स्थानों से अधिक संख्या में वाहन विपरीत दिशा में चलते हैं, उन स्थानों का यातायात पुलिस ने सर्वे शुरू कर दिया है।

इन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दो तरह से तैयार की जा रही है। एक तो वॉलटियर व आम नागरिक जिस जगह पर विपरीत दिशा मे वाहन चलने की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही उस जोन व क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी निरीक्षण कर रहे हैं।

spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें