तेहरान । पंजशीर में खूनी संघर्ष को लेकर तालिबानी आतंकी बुरी तरह से घिरते जा रहे हैं। दरअसल, तालिबान की ओर से दावा किया गया है कि तालिबान ने पंजशीर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। हालांकि जब से अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हुआ है,तब से पंजशीर में लगातार खूनी संघर्ष जारी है।
इस लेकर अफगानिस्तान का पड़ोसी देश ईरान ने तालिबान को सख्त चेतावनी दे दी है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने तालिबान को चेतावनी देकर साफ तौर पर कहा कि अब लक्ष्मण रेखा को पार न करें। इतना ही नहीं,ईरान ने कहा है कि वह पंजशीर को लेकर पाकिस्तान के हस्तक्षेप की भी लगातार जांच करने की कोशिश कर रहा है। ईरान ने कह दिया है कि पंजशीर के कमांडरों की शहादत बहुत ही निराशाजनक है और ईरान इन हमलों की कड़ी शब्दों में निंदा करता है।
ईरान ने कहा कि बातचीत से ही अफगानिस्तान की समस्या का हल निकाला जा सकता है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद खतीब जाहेद ने कड़ी चेतावनी देकर कहा कि सभी लक्ष्मण रेखा को पार ना करें और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत जिम्मेदारियों को आवश्यक रूप से माना जाना चाहिए। ईरान ने साफ तौर पर कहा कि अफगानिस्तान में घटने वाली तमाम घटनाक्रम पर उसकी पैनी नजर है। बता दें कि ईरान ने यह चेतावनी उस समय में दी है जब पाकिस्तान पर पंजशीर में तालिबान को जीत दिलाने में हवाई मदद के आरोप लग रहे हैं।