पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

0
31
मंदिरों पर सरकार
मंदिरों पर सरकार


-पंजाब के सीएम
कहा- राजनीति में विकल्प खुले, जल्द आगे का प्लान बताऊंगा
-पार्टी को मुझ पर भरोसा नहीं, सोनिया गांधी जिसे चाहें सीएम बनाएं

नई दिल्ली। जैसी कि सियासी गलियारों में आशंका जतायी जा रही थी पंजाब की राजनीति में महीनों की उथल पुथल के बाद आखिरकार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। कैप्टन तकरीबन साढ़े चार बजे राजभवन पहुंचे और वहां पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आलाकमान को संदेह है कि मैं राज्य की सत्ता चला नहीं पा रहा हूं इसी वजह से बार-बार विधायकों की बैठक बुलाई जाती है।


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दो महीने में तीन बार अगर आपने विधायक दल की बैठक बुलाई तो मुझे लगा कि मैं सरकार नहीं चला पा रहा हूंगा तभी तो बार-बार इस वीटिंग को बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य की राजनीति का रास्ता खुला हुआ है। मेरे साथ जो लोग जुड़े हुए हैं उनसे बातचीत करूंगा उनसे सलाह मशविरा करूंगा उसके बाद आपको आगे के रास्ते के बाद बताऊंगा।

Ads code goes here

अभी मैं कांग्रेस में हूं और मैंने कांग्रेस में रहते हुए सीएम पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह ही मैंने सोच लिया था मैं इस्तीफा दूंगा और मैंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी बता दिया था कि मैं इस्तीफा दूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को मुझपर भरोसा नहीं रहा अब सोनिया गांधी जिसे चाहें उसे सीएम बनाएं। कैप्टन ने कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रहा था। मेरे सामने बिना मुझको बताए विधायक दल की बैठक बुलाई जाती है ये एक सीएम का अपमान है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग ले सकेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here