जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में खिलाडियों ने दिखाए जौहर
मऊ: डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आयोजन कमला क्रिकेट क्लब कानपुर में यूपीसीए द्वारा प्रस्तावित है, का चयन ट्रायल डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में मार्च महीने में किया गया था। जिसमें जिसमें 50 महिला क्रिकेटरों में से 26 का चयन कर उनके बीच जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में दिनांक 7.4.2024 को मैच करा कर 15 सदस्य टीम का फाइनल चयन किया गया। उक्त चयन के अवसर पर जिला क्रिकेट संघ मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह व उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह, सचिव साबिर खान, रंजन सिंह खेल अधीक्षक गाजीपुर, रामजी यादव, गोपाल यादव उपस्थित रहे। डॉ संजय सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में गाजीपुर मंडल की टीम की सहभागिता यू.पी.सी.ए. के अपेक्स काउंसिल के सदस्य व गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव सिंह के सहयोग से संभव हो पा रही है। इसमें खिलाड़ियों को आने जाने वह ठहरने का भत्ता क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से वहन किया जाएगा। उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए शुभकामनाएं दी।
Breaking News