पटना में दो जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

0
15

पटना। बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर हाई अलर्ट है। पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता दावे कर रहा है। बावजूद इसके राजधानी पटना में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है। पटना सिटी में बेखौफ बदमाशों ने दो जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना अमित शाह के दौरे से करीब 17 घंटे पहली हुई है। पुलिस दोनों हत्या के पीछे कारोबारी रंजिश की आशंका जता रही है। साथ ही पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार ये सनसनीखेज वारदात पटना सिटी इलाके के बाईपास थाना क्षेत्र में जोर विगहा गांव की है। शुक्रवार देर रात दो जमीन कारोबारियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में मृतक की पहचान मेंहदीगंज निवासी 36 साल के राजेश और 35 साल के संजीव कुमार के रूप में हुई है। घटना रात एक बजे की बताई जा रही है। खास बात ये है कि इसी इलाके में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आना हो रहा है।

Ads code goes here

डबल मर्डर के इस मामले में एएसपी अमित रंजन ने बताया कि अपराधियों के निशाने पर जमीन कारोबारी संजीव कुमार थे। लेकिन उनके साथ रहे राजेश कुमार भी थे। इस लिए अपराधियों ने उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि दोनों प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री का काम करते थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल (एनएमसीएच) भेजा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि जोर विगहा गांव के पास सुनसान इलाके में खून से लथपथ दो युवकों के शव पड़े हैं। दोनों शव झाड़ी में पड़े थे। अपराधियों ने दोनों को सिर और छाती में गोली मारी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है। डबल मर्डर केस को लेकर पुलिस आसपास के इलाकों के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

एएसपी ने कहा कि दोनों की हत्या कर शव सुनसान इलाके में झाड़ी में फेंका गया था। इस वजह से पुलिस को भी काफी देर से सूचना मिली। दोनों जमीन कारोबारियों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है। अमित शाह के दौरे से पहले राजधानी पटना में डबल मर्डर से लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here