सिद्धार्थनगर । जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा टोला नहरी में एक मासूम बच्चे की हत्या उसके सगे पिता और दादी ने मिलकर कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पिता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दादी फरार बताई गई है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए मामले की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी पिंटू ने अपनी मां के साथ मिलकर डेढ़ वर्ष के मासूम राजकुमार की शनिवार को हत्या कर दी। बताया जाता है कि मासूम का गला दबाकर हत्या हुई है। उस समय मासूम की मां घर के बाहर शौच करने गई थी। वापस आई तो देखा कि मासूम खून से लथपथ है और उसकी मौत हो चुकी है। बेसुध होकर मां चीख के साथ रोने लगी।
उसने अपने पति और सास पर हत्या का आरोप लगाया। उसने कहा कि उसका पति और सास उसको भी मारते पीटते थे और आज उनके मासूम को मार डाला। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस फोर्स मौके पहुंचकर जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। सास की तलाश जारी है।