नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उद्घाटन समारोह उत्तराखंड के ऋषिकेष स्थित एम्स में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने बताया कि देश में अब तक कुल 1224 पीएसए ऑक्सीन संयंत्रों को पीएम केयर्स कोष से राशि उपलब्ध कराई गई है। इनमें से 1100 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और इनसे 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होगा।
Ads code goes here