नई दिल्ली । केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति-चिन्हों की ई-नीलामी की घोषणा की है। स्मृति-चिन्हों में पदक जीतने वाले ओलंपियन और पैरालिंपियन के स्पोर्ट्स गियर और उपकरण, अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र आदि शामिल हैं। संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संगठन इस ई-नीलामी में शामिल हो सकता है।
17 सितंबर से 7 अक्तूबर के बीच वेबसाइट पीएममेमेंटोस डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से ई-नीलामी में भाग ले सकता है। ई-नीलामी से प्राप्त धनराशि गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी। मक्कल नीधि मैय्यम (एमएनएम) के प्रमुख अभिनेता कमल हासन ने बताया कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में राज्य के सभी 9 जिलों में चुनाव लड़ेगी। हासन ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पार्टी चुनाव प्रचार के लिए जल्द ही मैदान में उतरेगी। हासन ने बताया कि अब मैदान में मिलिए, जीत हमारी होगी।
आंध्र प्रदेश के कुख्यात माओवादी सुरेश सुराणा और उसके साथी ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के दौरान अपने ठिकाने पर हथियार और गोला-बारूद छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, ओडिशा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मलकानगिरी और कोरापुट जिलों की सीमाओं के पास बादिली हिल पर एक तलाशी अभियान चलाया था। मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल बुधवार रात शिविर के पास पहुंचे, उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं, इसके बाद दो घंटे तक गोलीबारी हुई।
हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर सुराणा समेत कई माओवादी मौके से भागने में सफल रहे। एक बंदूक, छह कारतूस, चार डेटोनेटर, दो वॉकी-टॉकी रेडियो सेट, वर्दी और पोस्टर जब्त किए गए। इससे पहले ओडिशा पुलिस ने कोरापुट जिले में एक अन्य वांछित माओवादी दुब्बासी शंकर उर्फ महेंद्र को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।