पीलीभीत । भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने सेना भर्ती के मामले में ट्वीट कर युवाओं की आवाज उठाते हुए लिखा है कि इन मेहनतकश युवकों की गुहार आखिर कब सुनेगी सरकार।
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भिवानी जिले में फौज में भर्ती ना हो पाने के कारण आत्महत्या करने वाले युवा का मामला ट्वीट कर लिखा कि जिस मैदान में लिया था, राष्ट्र सेवा का संकल्प, वहीं लिखे अंतिम शब्द ‘बापू इस जन्म में नहीं बन सका अगला जन्म लिया तो फौजी जरूर बनूंगा’। वरुण गांधी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘‘विगत तीन वर्षों से आर्मी रैली के कारण आयु सीमा से बाहर हो रहे युवाओं को अवसाद तोड़ रहा है।
दिन मेहनत का युवाओं की गुहार आखिर कब सुनेगी सरकार।’’ याद हो कि इससे पूर्व भी विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार को खरीखोटी सुनायी थी। इससे पहले भी पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने रोजगार कृषि आंदोलन लखीमपुर कांड जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी ही सरकार के खिलाफ ट्वीट बम फोड़ा था।