पुलवामा। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को एक कश्मीरी पंडित युवक की हत्या कर दी। आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित की पहचान दक्षिण कश्मीर में स्थित पुलवामा जिले के अचन इलाके के निवासी संजय शर्मा के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने 40 वर्षीय संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्विटर पर लिखा आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित अचन निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर गोली चला दी। इस घटना के समय वह स्थानीय बाजार जा रहे थे।
गोली लगने के बाद संजय शर्मा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। संजय अचन निवासी काशीनाथ पंडित के बेटे थे। उन पर आतंकियों ने रविवार सुबह गोलियां बरसाई। संजय बैंक में सुरक्षा गार्ड थे। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने बताया उनके गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।