आनन फानन में अस्पताल में किया गया भर्ती
पिता ने कहा मुझे पुलिस पर भरोसा नही
बिलासपुर। जिले में ज़हर खुरानी का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजऱ आ रही है,वही इस मामले में विभाग के आला अधिकारी भी अपनी ज़बान खोलने से कतरा रहे है,बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस युवक को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार किया था,उस युवक ने पुलिस कस्टडी में ज़हर का सेवन कर लिया है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सिविल लाइन पुलिस 420 के आरोपी को मुंगेली से गिरफ्तार कर बिलासपुर ला रही थी, इसी बीच उसने ज़हर खा लिया, जिसके बाद आनन फानन में विजय का मुंगेली के अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया, और फिर बिलासपुर के वेगस अस्पताल में उसे भर्ती करा दिया गया,जिसकी सूचना शुक्रवार की सुबह परिजनों को दी गई।
बताया जा रहा है की पुलिस जैसे ही विजय साहू को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने ज़हर खा लिया, जिसे उपचार के लिए मुंगेली अस्पताल में भर्ती किया गया और कुछ राहत मिलने के बाद उसे बिलासपुर ला कर वेगस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जिससे यह बात सामने आ रही है कि युवक पहले से ही अपने पास ज़हर रखा हुआ थे, जिसने पुलिस के आते ही ज़हर का सेवन कर लिया।पर विजय के पिता का कहना है कि उनका बेटा ज़हर नही खा सकता है मुझे पुलिस वालों के ऊपर भरोसा नही है। पर विजय के पिता ने पुलिस के ऊपर जो सवाल उठाए है, उससे पर्दा उठना अभी बाकी है।
आपको बता दें आवास आबंटन में धोखाधड़ी के मामले में 3 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमे 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, वही एक आरोपी को जमानत भी मिल चुकी है, और पुलिस तीसरे आरोपी विजय साहू को भी गिरफ्तार कर बिलासपुर ला रही थी, पर इसी बीच उसने ज़हर खा लिया, जिससे विजय को वेगस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। और पुलिस इस मामले में अपना पलड़ा झड़ते नजऱ आ रही है।