श्रीनगर । श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादी हमले में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए। गोली लगने के बाद पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। सुरक्षाकर्मियों इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
‘करीब एक बजकर 35 मिनट के आसपास आतंकवादियों ने खानयार में एक पुलिस नाका पार्टी पर गोलीबारी की,इसमें खानयार पुलिस थाने के परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) उप निरीक्षक अर्शद अहमद को घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। कश्मीर घाटी में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों ने आंतकियों के सफाया करने का अभियान तेज कर दिया है।इसके बाद बौखलाए आतंकी ग्रेनड फेंककर और अचानक गोलीबारी करके भागने की रणनीति अपना रहे हैं।