देवरिया । जिले में शनिवार रात पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर लूट दिया। बताया जा रहा है कि वह पेट्रोल पंप पर बैठा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाश फायरिंग करने लगे। जिससे पेट्रोल पंप मालिक घायल हो गए। इसके बाद काउंटर पर रखे एक लाख से ज्यादा रुपए, मोबाइल और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची ने पुलिस जांच पड़ताल की और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक भटनी भींगारी मार्ग पर खामपार थाना क्षेत्र के बाबू बंधी मठ के पास शनिवार देर रात जगरनाथ छपरा गांव के रहने वाले उमेश राय अपने पेट्रोल पंप पर बैठे थे। तभी एक बाइक तीन लोग आए और फायरिंग करने लगे। जिसमें एक गोली उमेश के पैर में लग गई। तीनों बदमाशों ने काउंटर में रखे एक लाख से अधिक रुपये लैपटाप और मोबाइल लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।