कानपुर,। रावतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पैसे की लेनदेन के मामले में युवक का पहले अपहरण किया और पिटाई कर उसे निर्वस्त्र करके उसका वीडियो बनाया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि रावतपुर थाने में तहरीर देकर एक युवक ने आरोप लगाया कि उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने दो हजार रुपये उधार का पैसा न दे पाने की वजह से अपने चार साथियों के साथ शुक्रवार देर रात जबरन उठा ले गया। पहले उसकी पिटाई की फिर कपड़े उतार कर उसका वीडियो बनाया गया।
पुलिस ने इस संबंध में अपहरण और आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।