Breaking News

प्रधानमंत्री ने 34,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां 34 हजार 700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास नहीं था। अपराध का बोलबाला था। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति ही नहीं बल्कि विकास की भी दिशा तय करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी पार्टी के सत्ता में रहते ऐसा विकास संभव नहीं था। पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया। आज कानून व्यवस्था ठीक है और तेजी से विकास हो रहा है। आज महाराजा सुहेलदव के नाम पर विश्वविद्यालय बन रहा है। आजगढ़, गाजीपुर, मऊ समेत आस-पास के जिलों के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यूपी में डबल इंजन की सरकार जब से आई है, तकदीर और तस्वीर दोनों बदली है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। यह आंकड़े बता रहे हैं। बीते सालों में लाखों करोड़ का विकास कराया है। आज यूपी में निवेश आ रहा है। आज यूपी की पहचान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है। सदियों से इंतजार राम मंदिर का निर्माण से हो रही है। काशी, मथुरा जैसे क्षेत्रों का विकास से हो रही है।

मोदी ने कहा कि इसलिए परिवारवादी लोग बौखलाए हुए हैं। वे मोदी को आए दिन अपशब्द कह रहे हैं। वे कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इसलिए लोग कह रहे हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं। 140 करोड़ के लोग ही मेरा परिवार हैं। जो देश कह रहा है, उत्तर प्रदेश कह रहा है और आजगढ़ कह रहा है कि अबकी बार 400 पार। इन विकास कार्यों के लिए आजमगढ़ के लोगों को बधाई देता हूं। इसके बाद मोदी ने मोबाइल का फ्लैश लाइट चालू कराया और कहा कि यह विकास का उत्सव है।

इसके अलावा आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ एयरपोर्ट तथा चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊ के नवीन टर्मिनल-3 का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी विजय बहादुर पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.