Friday, March 24, 2023

(प्रयागराज) पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर बीजेपी नेता के भाई को मारीं 3 गोलियां, मौत


प्रयागराज । प्रयागराज में नैनी कोतवाली क्षेत्र के मलहरा आरओबी के नीचे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। गंगोत्री नगर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना के बाद आसपास भगदड़ मच गई। भाजपा नेता के भाई की हत्या की सूचना पर एसपी यमुनापार, सीओ, इंस्पेक्टर नैनी समेत कई थानों की फोर्स व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

नैनी क्षेत्र के बड़ा चाका गांव में रहने वाले बृजेश सिंह (40) पुत्र सुरेश सिंह उर्फ बच्चन ठाकुर भाजपा बूथ अध्यक्ष चाका 44-45 अजीत कुमार के बड़े भाई थे। गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे बृजेश मलहरा रेलवे क्रासिंग के पास स्थित इंटरनेशनल स्कूल से अपने दो बच्चों प्रिया और प्रियांशु एवं भाई की बेटी सौम्या को लेने पहुंचे थे। धूप तेज होने के कारण बृजेश आरओबी के नीचे छाया में बाइक पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक के बाद एक बृजेश के सिर व उसके आसपास तीन गोलियां मारीं। फिर फिल्मी स्टाइल में एक बाइक से छिवकी कॉलोनी तो दूसरी बाइक से एफसीआई की ओर हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोली लगने से बृजेश बाइक समेत औंधे मुंह गिर पड़े। उनकी मौके पर मौत हो गई।

Ads code goes here

अकस्मात हुई वारदात से वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। जिस समय बृजेश को गोली मारी गई, उस समय वहां दर्जनों अभिभावक अपने बच्चों को लेने पहुंचे थे, लेकिन गोली चलने के बाद सभी दहशत में वहां से भाग निकले। इस हत्याकांड की जानकारी होने पर बृजेश के भाई समेत उनके गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। बृजेश के पिता सुरेश उर्फ बच्चन ठाकुर पुराने भाजपाई थे। उनका छोटा बेटा अजीत कुमार बीते चुनाव में चाका बूथ 44-45 का अध्यक्ष बनाया गया था। अजीत ने बताया कि भाजपा की जीत के बाद 11 मार्च को उनका परिवार जीत की खुशी मना रहा था। इस दौरान उनके पास के गांव मे रहने वाले दीपू शर्मा ने विरोध किया था और उनके परिवार से कहासुनी करने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी। अजीत ने बताया कि उसे नहीं पता था, यह सब सच हो जाएगा।

नहीं तो वह भाई को कहीं अकेला नहीं जाने देता। मलहरा आरओबी के नीचे पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई हत्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोग हंगामा करने लगे। मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, सीओ करछना राजेश यादव समेत नैनी एवं औद्योगिक क्षेत्र की फोर्स पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगोत्री नगर फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति मृत पड़ा था। मौके पर एसपी यमुनापार, सीओ व अन्य टीमें गईं। प्रथम दृष्टया छोटा चाका के दीपू शर्मा से मृतक की पुरानी रंजिश व रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम लगा दी गई है।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें