प्रशांत मुखिया का चुनाव लड़कर देख लें, पता चल जाएगा: श्रवण कुमार

0
20

पटना। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कभी मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ा है, वह मुखिया का चुनाव लड़कर देख लें तो उन्हें जनता के बारे में पता चल जाएगा। छह जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलन के सिलसिले में यहां आए जनता दल (यूनाइटेड) के उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि टेलीविज़न और अखबारों में बयान देने से कुछ नहीं होता, प्रशांत किशोर धरातल पर उतरें तो उन्हें सब पता चल जाएगा।

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह के साथ कार्यकर्ताओं से मिलने आए मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर को जो अनुबंधित करता है, वह उसके लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशांत ने कांग्रेस का क्या हश्र किया, सभी जानते हैं। जब तक पार्टी की बागडोर नीतीश कुमार के हाथ में है तब तक उसकी विरासत से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता, बल्कि अब पार्टी और मज़बूत हो रही है।

Ads code goes here

उन्होंने पार्टी छोड़ चुके उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा कि अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से 28 फरवरी को विरासत बचाओ अमन यात्रा शुरू करने जा रहे उपेंद्र किसी भी पार्टी में कभी छह माह तो कभी एक साल तक नहीं टिक सके, ऐसे में वह क्या पार्टी और विरासत बचाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here