Friday, March 24, 2023

प्राधिकरण की जमीन पर बस रही अवैध कॉलोनी में चला बुलडोजर

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों में निर्माण को शुक्रवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। दादरी तहसील के खोदना कला गांव में जिला प्रशासन और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। करीब 110 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। खोदना कला गांव की करीब 110 बीघा जमीन पर निजी कॉलोनाइजर द्वारा आवासीय प्लॉट काटे जा रहे थे। यह सारी भूमि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

यह जमीन उद्योगों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आरक्षित है। प्राधिकरण की टीम सुबह करीब सात बजे मौके पर पहुंची और अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में हुए निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। छह जेसीबी से साढ़े तीन घंटे तक चली कार्रवाई में 65 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई। इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है। अवर अभियंता सौदान सिंह ने बताया कि 110 बीघा जमीन मुक्त कराई गई है।

Ads code goes here

नेशनल हाईवे स्थित कॉलोनी को प्राधिकरण ने अवैध घोषित किया है। प्राधिकरण नेएक माह पूर्व कॉलोनाइजर के खिलाफ बादलपुर थाने में केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी पर कार्रवाई नहीं हुई। एसीपी ग्रेटर नोएडा सेकंड योगेंद्र सिंह का कहना है कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें