बाराबंकी । ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद पर हुई भर्ती फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी लेने का मामला प्रकाश में आया है। अभ्यार्थी के द्वारा आवेदन फार्म में लगाये गये अंक पत्रों में जांच के दौरान गड़बड़ी मिली जिसको लेकर खण्ड विकास अधिकारी जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिये है।
मामला विकास खण्ड देवा की ग्राम पवैयाबाद का है यहा पर पंचायत सहायक के पद पर रेनू देवी पुत्री संतोष कुमार निवासी भिटहा मजरे पवैयाबाद का चयन मेरिट के आधार पर हुआ था। जांच के दौरान रेनू देवी द्वारा आवेदन फार्म में लगाये गये अंकपत्रों व माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइट पर अपलोड अंक पत्रों में अंतर दिखा जिसको लेकर खण्ड विकास अधिकारी देवा मुनेश चंद्र ने पंचायत सचिव दिनेश कुशवाहा कों आदेश दिया है कि रेनू देवी के मूल अभिलेखो से मिलान करते हुये नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूर्ण करें और रेनू देवी पर विधिक कार्यवाई भी करें।