नई दिल्ली । अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का गठन फिर टल गया है।इस लेकर तालिबान का अधिकारिक बयान आया है,इसमें कहा गया है कि नई सरकार का गठन 2 से 3 दिन के बाद होगा। सरकार में शामिल लोगों के नामों का खुलासा भी उसी वक्त होगा।मीडिया रिपोर्ट में तालिबान के हवाले से दावा किया था कि काबुल में शुक्रवार को तालिबान अपनी नई सरकार का गठन करेगा, लेकिन देर शाम कुछ वजहों से ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद तालिबान के प्रवक्ता ने शनिवार को नई सरकार के गठन की बात कही, लेकिन आज भी ये टल गया। अब कहा जा रहा है कि 2-3 दिन के अंदर तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बना लेगा।