‘‘’’
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिला चिकित्सालय में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का किया उद्घाटन
भोपाल। गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को जिला चिकित्सालय दतिया में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिला चिकित्सालय दतिया को प्रदाय की गई एम्बुलेंस की चाबी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया निवासियों को आधुनिक ऑपरेशन थियेटर तैयार हो जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब दतिया निवासियों को कोई भी ईलाज के लिए दतिया के बाहर ग्वालियर, झांसी एवं अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन थियेटर में आधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई है, जो किसी भी मेडीकल कॉलेज में नहीं है।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि जो मशीने जिला चिकित्सालय में लगाई गई हैं उससे ऑपरेशन थियेटर में तीन ऑपरेशन एक साथ हो सकते है। पंजाब नेशनल बैंक के सुनील त्यागी ने दतिया के विकास के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि, स्वास्थ्य अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
लिंक रोड का लोकार्पण
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज दतिया के सम्पूर्ण कैम्पस को जिला चिकित्सालय से जोड़ने वाली लिंक रोड का लोकार्पण किया। यह लिंक रोड 5 करोड़ 14 लाख रूपये से बनाई गई है।
ग्राम बेहरूका में लगाई चौपाल
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम पंचायत मलक पहाड़ी के ग्राम बेहरूका में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब व्यक्ति की सरकार है और गरीब तबके एवं किसानों के लिये अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएँ बनाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है और गरीब परिवारों के लिये नि:शुल्क राशन की भी व्यवस्था की गई है।