फिल्म ‘भूत पुलिस’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले यह 17 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 10 सितंबर को ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। फील प्रीपोन होने की वजह ये मानी जा रही है कि हॉलीवुड फिल्म फ्री गाय के मेकर्स ने इस फिल्म की इंडिया में रिलीज डेट 17 सितंबर एनाउंस की है। इसी के बाद भूत पुलिस ने रिलीज डेट बदली और अब एक हफ्ते पहले ही आ रही है। जावेद जाफरी के अलावाजॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
आर बाल्की की फैमिली ड्रामा में नजर आएंगे सनी
सनी देओल ने हाल ही में मशहूर डायरेक्टर आर बाल्की की फैमिली ड्रामा साइन की है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रेवती और साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रुति हासन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। सनी देओल और रेवती एक शादीशुदा कपल के तौर पर नजर आएंगे। वहीं श्रुति हासन फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी। फैमिली ड्रामा की शूटिंग साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में शुरू करेंगे। सनी देओल की पाइपलाइन में ‘अपने’ का सीक्वल और ‘गदर 2’ है। ‘गदर 2’ में सनी देओल इस बार अपने बेटे को बचाने के लिए एक फिर पाकिस्तान जाएंगे।
लाइगर में गाएंगी शनमुखप्रिया
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। विजय ने ‘इंडियन आइडल 12’ की फाइनलिस्ट शनमुख प्रिया को फिल्म ‘लाइगर’ में गाने का मौका दिया है। धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्विटर हैंडल पर ‘लाइगर’ में शनमुख के शामिल होने की पुष्टि कर दी है। धर्मा प्रोडक्शंस ने पोस्ट में लिखा- ‘विजय का वादा पूरा किया गया। एक सपने को साकार करते हुए ‘लाइगर’ के लिए प्रतिभाशाली शनमुख का फिल्म में स्वागत है।’ विजय ने भी अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘किसी के सपने को साकार करने में सहयोग करने से बड़ी कोई खुशी नहीं है।’
सनी ने शुरू की ओह माय घोस्ट की शूटिंग
सनी लियोनी के पास फ़िलहाल कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं और उनमें से एक है उनकी तमिल फिल्म ओह माई घोस्ट। मंगलवार को ओह माई घोस्ट की शूटिंग शुरू हुई और सनी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- एक और शानदार प्रोजेक्ट शुरू!! गौरतलब है कि ओह माई घोस्ट एक हॉरर-कॉमेडी है, और इसे युवान द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में सतीश, योगी बाबू और धरशा गुप्ता भी अहम् किरदार में हैं। ओह माई घोस्ट के अलावा सनी रंगीला, शेरो, कोका कोला, और हेलन जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वह फिल्म द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में एक डांस नंबर भी करेंगी। सनी की किटी में अनामिका नाम की एक वेब सीरीज़ भी है, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है।