बरेली । जिले में एक युवक ने अपनी छह महीने की बेटी और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार सुबह तीनों के शव परिजनों ने कमरे में देखा, तो हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना फतेहगंज पूर्वी इलाके के उत्तम गंज मोहल्ले की है।
परिजनों ने बताया कि रामप्रकाश (30) रात में अपनी पत्नी और छह माह की बेटी कृष्णा के साथ अपने कमरे में सोया था। सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकला। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो रामप्रकाश का शव फंदे से लटकता हुआ दिखा। जबकि, उसकी पत्नी मीनू (24) और बेटी कृष्णा का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। शादी के चार महीने बाद पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। परिजन कमरे का दरवाजा जैसे-तैसे खोलकर अंदर गए, तो वहां पत्नी और बच्ची के गले को दुपट्टे से घोंटने के निशान थे। मौके पर पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि रामप्रकाश ने पहले पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या की। फिर खुद जान दे दी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मृतक रामप्रकाश की मां ने बताया कि गर्मी के कारण सभी कमरों में कूलर चल रहा था। इसकी तेज आवाज में दंपती के बीच झगड़े की कोई आवाज बाहर सुनाई नहीं दी। सुबह जब सब लोग चाय पीने के लिए बेटे और बहू को उठाने के लिए आवाज दी तब जाकर घटना का पता चला। आस-पास के लोगों ने बताया कि रामप्रकाश और मीनू की 10 माह पहले ही शादी हुई थी। इसके चार महीने बाद ही मीनू को बेटी हुई। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। आशंका जताई जा रही है इसी बात से तनाव में आकर रामप्रकाश ने खौफनाक कदम उठा लिया।