बरेली में 27 लाख की जाली मुद्रा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

0
18

बरेली। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और उत्तराखंड तथा दिल्‍ली में जाली भारतीय मुद्रा का धंधा करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 27 लाख रुपए की जाली मुद्रा बरामद की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ और बरेली इकाई तथा भोजीपुरा पुलिस के संयुक्त अभियान में गुरुवार शाम भरपरा खजुरिया गांव के बंद पड़े ईंट के भट्टे पर छापा मारकर 27 लाख रुपए की जाली मुद्रा बरामद की गई और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पु‎लिस अ‎धिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सद्दाम हुसैन, गुरनाम सिंह और हरबंस सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। इनके चार साथी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में भोजीपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया और शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here