लखनऊ । उप्र के मेरठ से पूर्व बसपा सांसद हाजी शाहिद अखलाक जल्द ही सपा में शामिल होंगे। पूर्व सांसद ने मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा नेता अतुल प्रधान लगातार शाहिद अखलाक को सपा में शामिल कराने के लिए पैरवी कर रहे थे।
मंगलवार को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ शाहिद अखलाक मिले तो अतुल प्रधान भी साथ रहे। शाहिद अखलाक 2000 में बसपा के टिकट पर मेरठ के मेयर बने। 2004 में मेरठ से बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए। 2007 में बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए। 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। लेकिन बसपा ने टिकट काट दिया।
2009 के लोकसभा चुनाव से पहले शाहिद अखलाक ने सेक्यूलर एकता पार्टी बनाई। इसी पार्टी से शाहिद अखलाक 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार मिली। 2014 के लोकसभा चुनाव में फिर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन मोदी लहर में वह हार गए।