बस्ती । जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से मुकर गया। पीड़िता की मां के मुताबिक, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक ने फंसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने आरोपी के घर पहुंचकर जब पूछा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मामने में पुलिस से शिकायत की।
पीड़िता का आरोप है कि लालगंज थाना क्षेत्र के कड़सरी मिश्र गांव निवासी अमरनाथ ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया, उससे शादी करने का वादा किया, जब उस पर भरोसा करने लगी तो उसने दुष्कर्म किया, फिर शादी की बात से मुकर गया। पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बताई। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।