बहराइच में दो दिन में मिले अज्ञात महिला समेत तीन बच्चों के शव

0
53


-दो दिन में एक ही थाना क्षेत्र में चार शव मिलने से दहशत का माहौल

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के माधौपुर गांव में एक अज्ञात महिला और करीब छह साल की एक बच्ची के शव मिला। दोनों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इससे पहले शनिवार को बसंतापुर गांव में दो बच्चों के शव बरामद हुए थे जिनका गला रेता गया था। दो दिन में एक ही थाना क्षेत्र में चार शव मिलने से दहशत का माहौल है। अब तक दोनों ही घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं पाई है।


जानकारी के मुताबिक फखरपुर थाना के मधवापुर गांव में एक अज्ञात महिला और करीब छह साल की एक बच्ची का शव मिला। अभी तक चारों शवों की न तो शिनाख्त हो सकी है और न ही घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि मधवापुर गांव में गन्ने के खेतों में करीब 35 वर्ष की महिला और लगभग छह साल की एक बच्ची के शव बरामद हुए।

Ads code goes here


एसपी सुजाता सिंह ने कहा कि पुलिस ने साइबर प्रकोष्ठ, सर्विलांस टीम, फील्ड यूनिट के अतिरिक्त चार टीम गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कल बरामद हुए दो बच्चों के शवों से इन शवों से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जानकारी तफ्तीश के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here