बहराइच । अभी हाल ही में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ बड़ा कार्यक्रम करने का ऐलान करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अब उन्हें दो मुंहा सांप करार दिया है।
राजभर ने यह टिप्पणी उनके सीतापुर जेल में आजम खां से मुलाकात करने के बाद की है। विदित हो कि सीतापुर की जिला जेल में शिवपाल यादव ने सपा के दिग्गज नेता आजम खान से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात करीब एक घंटे तक चली थी। इस मुलाकात के बाद सपा के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया।
शिवपाल को दो मुंहा सांप करार देते हुए राजभर ने कहा कि पहले वो भाजपा के साथ जा रहे थे। फिर आजम खान से मिलने जा रहे हैं। पहले यह तय कर लें कि कहां जा रहे हैं।