मऊ /बाँदा । जिला कारगार बाँदा मे सजा काट रहे मऊ के पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की बीती रात आचानक तबियत खराब होने की खबर है। जेल प्रसाशन द्वारा उन्हे वहा के मेडिकल कॉलेज मे इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहा उनकी हालात को स्थिर बताया जा रहा है। इसके पहले मुख़्तार ने जेल प्रसाशन पर खाने मे जहर देने का आरोप लगाया था।
सूत्रों के अनुसार मऊ के पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की बीती रात बाँदा जिला कारागर मे तबियत बिगड़ गई।
अंसारी को जेल प्रसाशन ने वहा के मेडिकल कॉलेज मे इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहा उनकी हालत को स्थिर बताया जा रहा है। उन्हे यूरिन प्रॉब्लम थी, चिकित्सकों ने ऑपरेशन की नसीहत दी है।
फिलहाल वे खतरे से बाहर है। इसके पहले मुख़्तार अंसारी ने जेल प्रसाशन पर खुद को खाने मे जहर देने का आरोप कगाया था।