सीएम से शिकायत
बाराबंकी । नगर पालिका परिशद नवाबगंज में कार्यरत बाबू की कार्यषैली से नगर वासियों में आक्रोष व्याप्त है। जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर बाबू बिना सुविधा षुल्क लिये कोई काम नही करता है। नगर के ही एक पीड़ित दिलषाद वारसी ने प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
भेजे गये षिकायती पत्र में कोतवाली नगर के मोहल्ला पीरबटावन निवासी दिलषाद वारसी पुत्र अब्दुल रषीद ने यह आरोप लगाया है कि बीती 16 फरवरी को उसने नगर पालिका परिशद में कार्यरत बाबू रमेष को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये सारे कागजात उपलब्ध करवा दिये थे। लेकिन आज तक मुझे जन्म प्रमाण पत्र नही मिला। पीड़ित दिलषाद का आरोप था कि बाबू जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर 5 हजार रुपये सुविधा षुल्क मांग रहा था।
जबकि मैने बाबू को 2 हजार रुपये तक देने की बात भी कही थी। लेकिन बाबू अपनी जिद पर अड़ा रहा और मुझसे कहा कि जब तक निर्धारित रकम नही दोगे तुमको जन्म प्रमाण पत्र नही मिलेगा। पीड़ित ने इस सम्बन्ध में कई बार स्थानीय अधिकारियों से षिकायत की लेकिन किसी भी अधिकारी ने बाबू पर लगाम लगाने का प्रयास नही किया। वहीं दूसरी तरफ इस सम्बन्ध में जब नगर पालिका परिशद नवाबगंज कार्यालय में कार्यरत बाबू रमेष कुमार से जानकारी गयी तो उनका कहना था कि मैने किसी से सुविधा षुल्क नही मांगा है मेरे पास जो भी व्यक्ति काम लेकर आता है मेरे लायक जो काम होता है वह कर देता हूं।