बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भाई, बसपा सांसद अफजाल की तबीयत हुई खराब, भर्ती

0
32
मंदिरों पर सरकार
मंदिरों पर सरकार


गाजीपुर। कुख्य़ात बाहुबली नेता के रूप में बदनाम उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद चर्चित विधायक मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी आंतों में समस्या है। गैस्ट्रो सर्जरी के डॉ. आनन्द प्रकाश के निर्देशन में अफजाल का इलाज चल रहा है। जहां हालत स्थिर बताई जा रहा है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रविवार रात को सांसद अफजाल अंसारी भर्ती हुए हैं।

डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद बीमारी की सही पुष्टि होगी। सूत्रों की मानें गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी को बहुजन समाज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी से बढ़ रही नजदीकियों के चलते अंसारी बंधुओं पर बसपा सुप्रीमो मायावती यह कार्रवाई कर सकती। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी जॉइन की थी। साथ ही उनके बेटे ने भी सपा का दामन थामा था।

Ads code goes here


खबरों की माने तो चुनावों से पहले मुख्तार अंसारी और उनका परिवार भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकता है। इसके साथ ही साथ मुख्तार अंसारी के तीसरे भाई अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही इस बार का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अफजाल अंसारी अभी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पूर्वांचल की गाज़ीपुर सीट से सांसद है। मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इससे पहले बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ने खुद की जान को खतरे में बताया था। मुख्तार ने आरोप लगाया था कि बांदा जेल में पेशेवर अपराधियों को सुपारी देकर उनकी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। मुख्तार के मुताबिक, इस साजिश में शासन, प्रशासन और जेल अधिकारी शामिल हैं, इसलिए उन्हें जेल में खास सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here