देह व्यापार में लिप्त सरगना महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
सरकंडा बंगालीपारा में चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस की दबिश में सभी धराये !
बिलासपुर। देह व्यापार में लिप्त गिरोह के खिलाफ सरकंडा पुलिस की कार्यवाही, आज सरकंडा स्तिथ बंगालीपारा में पुलिस की छापामार कार्यवाही में हुआ खुलासा महिला घर मे बुलाकर देह व्यापार का अनैतिक कृत्य करा रही थी। जिसकी सूचना सरकंडा पुलिस को मिली, सरकंडा पुलिस सीएसपी मंजू लता बाज व थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के द्वारा मौके पर छापामार कार्यवाही की गयी।
बंगालीपारा में एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जिस पर पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 1 युवक कालेश्वर को गिरफ्तार किया, सरकंडा पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार बंगालीपारा में मकान में एक महिला के द्वारा महिलाओ का जिस्म बेचने का धंधा कराती थी जिसमे अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई आपत्तिजनक सामग्री भी घटना स्थल से बरामद नगर निगम शहरी छेत्र में पूर्व में ही कार्यवाही करने के निर्देश अधिसूचना जारी किए जा चुके है। गिरफ़्तार पुरुष का दुर्गा प्रशाद सर्वे पिता कलेशेवर उम्र 40 साल निवासी टिकरा पारा बिलासपुर घटना स्थल बंगालीपारा सरकंडा जप्ती आपति जनक सामग्री जप्त किया गया है।