पटना । बिहार में बच्चों के बीच वायरल फीवर के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। बुखार के प्रकोप के चलते कई स्कूल पांचवीं तक क्लास फिर ऑनलाइन करने जा रहे हैं। पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में सभी बेड भरे हुए हैं।
पटना से दूर मोतिहारी के ज़िला अस्पताल के में भी लोग अपने बच्चों के साथ इलाज करा रहे हैं। हालाँकि विशेषज्ञ डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इस बार हर जगह बढ़ी हुई संख्या के पीछे कोरोना का डर भी है। लोग अधिक जागरूक हैं। कोविड के कारण जागरूकता बहुत अधिक हैं। इसलिए लोग जल्द से जल्द रिपोर्ट करते हैं।
बिहार सरकार ने सतर्कता बरतने का सभी ज़िला और सरकारी मेडिकल कॉलेज को अलर्ट भेजा हैं साथ ही यह भी दावा किया है कि मरीज़ भले बढ़ रहे हों लेकिन चिंता की बात नहीं है। राज्य के स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, ‘जो छोटे बच्चे हैं, उनका अस्पताल आना ज़्यादा हुआ हैं लेकिन कई डॉक्टर्स से बात की हैं और सभी का कहना हैं ये वायरल फीवर है।’