—शासनादेस के प्रतिकूल जा एक ही सस्था से विद्यालयो के लिए स्पोर्टस किट की खरीदारी पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी से मांगा जबाब
मऊ /गाजीपुर (खरी दुनिया) । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के विकास खंड मरदह की खंड शिक्षा अधिकारी को डीएम ने गुरूवार को अपनी मीटिंग के दौरान जमकर क्लास लगाई। डीएम ने बीईओ के खिलाफ वित्तिय अनियमितता और अवैध मांग की पूर्ति नही करने पर सबंधित के खिलाफ एससीएसटी में मुकदमें की दी जा रही धमकी आदि को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी से मीटिंग में ही जबाब मांगा लेकिन बीईओ ने मुह नही खोले।
विभागीय सूत्रों के अनुसार गाजीपुर के शिक्षा क्षेत्र मरदह की खंड शिक्षा अधिकारी के उपर इलाकाई अध्यापकों ने उनके उपर एक ही संस्था से विद्यालयों में ‘‘स्पोर्ट किट’’ की खरीदारी में शासनादेस के उल्लंघन कर जहा कमीशन लिए जाने का प्रकरण उठाया है तो वही पर विद्यालय चेकिंग के दौरान विद्यालय पर उपस्थित अध्यापकों को अनुपस्थित दिखा बीआरसी बुलाकर पैसे की मांग किए जाने का भी आरोप लगाया है।
बताते चले कि हाल के माह में जिले के मरदह इलाके के एक विद्यालय की तेरह वर्सीय छात्रा के साथ एक खंड शिक्षा अधिकारी के चालक के द्वारा बीआरसी दफतर के बगल में मौजूद कमरे में ले जाकर किए गए दुराचार का मामला अभी शंात नही हुआ कि इस बीईओं के खिलाफ वित्तिय अनियमितता के साथ बीईओं द्वारा अध्यापकों से की गई अवैध मांग की पूर्ति नही किए जाने पर उसके खिलाफ एससीएसटी में बीईओ के द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की दी जा रही धमकी से नाराज अध्यापकों की नाराजगी अब कागज पर आ जाने से विभाग परेसानी में आ गया है।
देखना यह है कि रेप के मामले में आरोपी को अपनी जांच में बचाने मे ंसफल विभाग अब इस खंड शिक्षा अधिकारी के उपर लगे वित्तिय अनियमितताओं के आरोप से कैसे बचाता है जबकि खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक ही सस्था से की गई खरीदारी के पूरे साक्ष्य मौजूद है।