नई दिल्ली ।यूपी में चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक और झटका लगा है। पश्चमी यूपी के बड़े नेता और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) में शामिल हो गए। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया।
आरएलडी के ट्विटर हैंडल से दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी गई। अवतार सिंह भड़ाना के रालोद में जाने की खबर ऐसे समय पर आई है जब एक दिन पहले ही योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनके सपा में जाने की खबरों के बीच स्वामी के कई समर्थक विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।