Monday, March 27, 2023

बुमराह आईसीसी रैंकिंग में ऊपर आये


दुबई भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के लाभ के साथ ही नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह को ओवल टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला है।

वहीं आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब भी रैंकिंग में नंबर एक पर कायम हैं। वहीं भारत के ही स्पिनर आर अश्विन अब तक इंग्लैंड दौरे में एक भी मैच नहीं खेलने के बाद भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। दूसरी ओर बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं।

Ads code goes here

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली पांचवें और छठे स्थान पर हैं। वहीं अश्विन ऑलराउंडर में एक पायदान के नुकसान के साथ ही पांचवें स्थान पर फिसल गए हैं जबकि रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ऑलराउंडरों में नंबर एक पर हैं।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें