सहारनपुर। सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी के गांव रसूलपुर पापड़ेकी में कर्ज में डूबे किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की।
किसान लोन नहीं चुका पा रहा था, बैंक कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की जिससे आहत होकर किसान ने घातक कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के बेटे ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव रसूलपुर पापड़ेकी निवासी विनोद कुमार (50) ने में किसान क्रेडिट कार्ड पर 2.80 लाख रुपये का लोन लिया था, आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह लोन चुका नहीं पा रहा था। विनोद के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को बैंक के चार कर्मचारी उनके गांव पहुंचे और जबरदस्ती पिताजी को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया।
परिजनों के मुताबिक, इसके बाद से विनोद मानसिक तनाव में आ गया। उसने रात में खाना भी नहीं खाया। बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे विनोद कुमार अपने घर से निकल गया व गांव में ही रामपाल के खेत में जाकर मफलर से पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने थाना गागलेहड़ी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।