बॉलीवुड ने पारिवारिक ढ़ांचा तोड़ा, यह तबाही हमें पाकिस्तान में नहीं होने देना : इमरान

0
39

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता गंवाने के बाद भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को वह लगातार लुटेरा कह कर हमला कर रहे हैं, लेकिन भारत को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए उसे एक ‘गंध’ बता दिया है। इमरान ने कहा कि बॉलीवुड के कारण भारत का फैमिली सिस्टम कमजोर हुआ है और हमें इसे अपने यहां नहीं होने देना है।
पाकिस्तान की सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान खान लगातार रैलियां और इंटरव्यू कर रहे हैं। इस दौरान वह भारत पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे, लेकिन वह भारत की तारीफ किए बिना भी नहीं रह पा रहे हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान के यू-ट्यूबर जुनैद अकरम और मुजम्मिल हसन को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने बॉलीवुड पर निशाना साधा तो वहीं भारत सरकार की विदेश नीति की एक बार फिर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि भारत शुरू से ही गुटनिरपेक्ष रहा है। हम शुरू में ही भारत से डर कर अमेरिका की गोद में जा बैठे। इमरान खान से जब पूछा गया कि भारत ने अपनी सॉफ्ट पावर पूरी दुनिया में फैलाई है, जिससे उनकी इज्जत है पाकिस्तान ऐसा क्यों नहीं कर सकता? इस पर इमरान ने कहा आज दुनिया भारत की इज्जत इसलिए करती है, क्योंकि उन्होंने अपनी इज्जत करवाई। यूरोपीय यूनियन के राजदूत की हिम्मत नहीं है कि वह भारत में खड़े हो कर कह दे कि आप यूक्रेन का साथ दें, क्योंकि उन्हें पता है कि तुरंत रिएक्शन आएगा और हर तरफ से आएगा।
भारत में विपक्ष भी अपनी सरकार के साथ इस मामले में साथ खड़ा हो जाएगा और लोग भी क्योंकि उन्हें अपनी संप्रभुता प्यारी है। लेकिन हमारे यहां देश में एक धड़ा अमेरिका के ही साथ खड़ा रहेगा। जुनैद अकरम ने इमरान से पूछा कि पहले डिस्कवरी और नेशनल जियोग्राफी आते थे, लेकिन वो हिंदी में थे तो उन्हें हिंदू साजिश बता कर बैन कर दिया गया, जिसके बाद पाकिस्तान में कोई भी साइंस के शो नहीं आते हैं ऐसा क्यों?
इमरान ने कहा हम फंसे रहेंगे बॉलीवुड और हॉलीवुड में, जिनके कल्चर की हमें पूरी तरह समझ नहीं है। यह देखना होगा कि उनके कॉन्टेंट ने उनके कल्चर में क्या फायदे कराए और क्या नुकसान कराए। बॉलीवुड कल्चर आज भारत में फैमिली सिस्टम को तोड़ रहा है। अगर हमने उसे अपना लिया तो यही तबाही पाकिस्तान में होगी। इमरान ने आगे कहा मैं पाकिस्तान ने एर्तुगरुल गाजी शो लेकर आया, ताकि लोग एक और कल्चर को भी जान सकें। ताकि लोगों को पता लगे कि ये जो बॉलीवुड वगैरह गंध है, उसने तबाही मचाई है।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here