Sunday, April 2, 2023

ब्रिटेन में डेल्टा के नए वैरिएंट एवाई.4.2 ने बढ़ाया टेंशन, मार्च के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल घट रहे हैं लेकिन ब्रिटेन में डेल्टा के नए वैरिएंट एवाई.4.2 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालात इतने गंभीर हैं कि कोरोना से हो रही मौतों ने फिर लोगों के हाथ-पांव फुला दिए हैं। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से मार्च के बाद सबसे ज्यादा मौतें देखने को मिली हैं।


ब्रिटेन में कोरोना से 223 मौत हुईं हैं। इससे पहले मार्च 2021 में 231 मौत हुई थीं। एवाई.4.2 ब्रिटेन के लोगों के लिए टेंशन इसलिए भी है, क्योंकि सोमवार को वहां कोरोना के 49,156 मामले सामने आए। जुलाई के बाद के यह एक दिन का सबसे बड़ा नंबर है।

Ads code goes here


ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का एक नया वैरिएंट फैल रहा है और इसकी निगरानी तथा आकलन किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (एचएसए) ने कहा डेल्टा के नए उप-स्वरूपों की नियमित तौर पर निगरानी की जा रही है। हाल ही में सामने आया एक उप-स्वरूप एवाई.4.2 है। इसके अलावा डेल्टा के ई484के और ई484क्यू वैरिएंट से जुड़े कुछ नए मामले भी आए हैं।


भारत में एवाई.4.2 कोरोना वैरिएंट को अभी वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) या फिर वैरिएंट ऑफ इंवेस्टिगेशन (वीओआई) नहीं माना गया है। इस वैरिएंट के बारे में सबसे पहले जुलाई 2021 में पता चला था। डेल्टा वैरिएंट के इस नए वैरिएंट में कुछ नए म्यूटेशन हैं जो स्पाइक प्रोटीन को प्रभावित करते हैं। जानकार मानते हैं कि एवाई.4.2 संभावित रूप से थोड़ा अधिक संक्रामक है, लेकिन इसकी तुलना डेल्टा या अल्फा वैरिएंट से नहीं की जा सकती, जो कि 50-60 फीसदी अधिक संक्रामक थे।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें